About us

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

बिटकॉइन हुआ 36 लाख पार

 एलन मस्क का क्रिप्टो करंसी में भारी निवेश 

एलन मस्क के क्रिप्टो करंसी बिटकॉइन में डेढ़ अरब डॉलर निवेश करते ही  इसका रेट 48000 डॉलर हुआ पार यानी

भारतीय रुपये में 36 लाख प्रति बिटकॉइन  हालांकि बाद मेंं ये 32  lakh पहुँच गया 
       2008-09 में सतोषी नाकामोतो नामक एक जापानी सॉफ्टवेयर डेवलपर बिटकॉइन को प्रचलन में लाया था ,यदि 2013 में भी आपने इस अदृश्य करंसी में आपने  8000 रुपये इन्वेस्ट किये होते तो आज आप भारतीय करेंसी में 36 लाख के मालिक होते  सट्टा बाजार में अभी भी इसके एक लाख डॉलर प्रति बिटकॉइन तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है ,भारत मे भी एक दो एक्सचेंज इसका खाता KYC पूरा करके खोलती  है पर इसमें जोखिम भी कम नही एक बार ये सीधे 3000 डॉलर तक गिर गई थी बिटकॉइन को टुकड़ो में भी खरीदा जा सकता है अब मर्जी आपकी  रिस्क ले लो या संतुष्ट जिन्दगो जीते रहो ।

Bitcoin के चोरी होने की आशंका भी बनी रहती है कुल मिला कर इसकी स्पस्ट नीतियां नही है जिसके कारण जानकार इसमें निवेश कम ही करते है पर तब भी काफी लोग उसमे gamble खेलना पसंद करते है ,एक ऐसे ही वाक्या में एक व्यक्ति ने बिटकॉइन को खरीदा ओर इसके पासवर्ड को हार्ड डिस्क में save कर लिया क्योंकि इसका पासवर्ड कुछ ज्यादा ही complicated होता है ,बाद में वो इसे भूल गया वो नो  बार हार्ड डिस्क में गलत पासवर्ड डाल बैठा है ओर अब एक बार भी वह गलत पासवर्ड डालता तो वो सदा सदा के लिए पासवर्ड डिलीट हो जाएगा क्योंकि हार्ड डिस्क केवल 10 बार सही पासवर्ड डालने का ऑप्शन देता है  ,ओर आज की तारीख में उसके करोड़ो रूपये डूब जाएंगे जो बिटकॉइन में तेज़ी से बने है  ,सारी दुनिया उसके पासवर्ड भूलने की story जान गई है पर कुछ भी नही कर सकती   RBI ने इसके ऊपर  पाबन्दी के संकेत दिये है ओर इसी बजट सत्र में इसके ऊपर बिल लाया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If any Queries let me know