फेसबुक में वीडियो डाउनलोड का तरीका
कई बार आपको फेसबुक में वीडियो अच्छा लगता है ओर आप उसे व्हाट्सएप में दोस्तो के साथ शेयर करना चाहते है ,शेयर करते हुए आप सोचते होंगे काश ये किसी को मालूम न पड़े की ये वीडियो मैने किसका शेयर किया है क्योंकि जब आप उस वीडियो का लिंक कॉपी करते है व उसे कही पोस्ट करते है तो लिंक के साथ ही यह भी शो होने लगता है कि इसे किसने पहले post किया था ,साथ मे पोस्ट करने वाले का नाम भी दिखता है साथ मे लम्बा चौड़ा लिंक का description अलग से दिखता है जो कई लोग नही चाहते कि वो सब दुसरो को दिखे ,इन सब से बचने के लिए मैं आज आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहा हूँ जिससे आप फेसबुक के वीडियो डायरेक्ट अपनी गैलरी में डाऊनलोड कर सकेंगे ,ओर वहां से अपने नाम से इसे किसी को भी भेज सकेंगे ,वैसे तो इसके कई तरीके है पर आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा ।
ये भी पढ़िए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If any Queries let me know