शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड करे ।

फेसबुक में वीडियो  डाउनलोड का तरीका 

कई बार आपको फेसबुक में वीडियो अच्छा लगता है ओर आप उसे व्हाट्सएप में दोस्तो के साथ शेयर करना चाहते है  ,शेयर करते हुए आप सोचते होंगे काश ये  किसी को मालूम न पड़े की ये वीडियो मैने किसका शेयर किया है  क्योंकि जब आप उस वीडियो का लिंक कॉपी करते है व उसे कही पोस्ट करते है तो लिंक के साथ ही यह भी शो होने लगता है कि इसे  किसने  पहले post किया था  ,साथ मे पोस्ट करने वाले का नाम भी दिखता है साथ मे लम्बा चौड़ा लिंक का description अलग से दिखता है जो कई लोग नही चाहते कि वो सब दुसरो को दिखे  ,इन सब से बचने के लिए मैं आज आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहा हूँ  जिससे आप फेसबुक के वीडियो डायरेक्ट अपनी गैलरी में  डाऊनलोड कर सकेंगे ,ओर वहां से अपने नाम से इसे किसी को भी भेज सकेंगे ,वैसे तो इसके कई तरीके है पर आपको बहुत ही आसान तरीका  बताऊंगा ।

ये भी पढ़िए 




 सबसे पहले फेसबुक में जा कर किसी  के भी वीडियो पर जाना  है  अब उसके वीडियो में जा कर जो दाएं तरफ तीन डॉट दिखायी दे रहे है उस पर क्लिक करना है फिर scroll करते आपको copy link तक आना है ।व प्रेस करके इसे कॉपी कर लेना है  

ये भी पढ़े ।

ब्लॉग ओर वलोग में अंतर


     अब गूगल क्रोम में जा के  (Save from.net  )साइट खोलनी है  ।ओर जब वो खुल जाए तो वहां पर आपको enter the url का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर ये कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट कर देना है । अब नेट की स्पीड के हिसाब से एक दो मिनट बाद आपको गैलरी के download  फोल्डर में जाना है वहां आपको ये वीडियो  डाउनलोड होने के बाद मिल जाएगा । जहां से आप कही भी इसे शेयर कर सकते है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If any Queries let me know

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...