गुरुवार, 27 अगस्त 2020

ब्लॉग ओर वलोग में अंतर

आप मे से कई लोगो को शायद इन दोनों की शब्दावली के अंतर के बारे में पता हो , पर काफी लोगो को आज भी ब्लॉग ओर वलोग के बीच का अंतर नही पता है ,आज आपको बताते है इन दोनों में क्या मुख्य अंतर है ।


ब्लॉग

 Blog एक ब्लॉगर द्वारा किसी बिषय के बारे में विस्तृत जानकारी दिये जाने के बारे में लिखे गए लेख को कहा जाता है  जैसे स्वास्थ्य ,खेल राजनीति के ऊपर आर्टिकल । इसे गूगल में सर्च भी किया जा सकता है  जैसे आप मेरा ये आर्टिकल जब नेट पर सर्च करेंगे कि "वलोग ओर ब्लॉग में क्या अंतर है" तो हो सकता है आपको कही न कही ये दिखाई दे । ब्लॉग एक व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी भी देता है ।आपके मन मे किसी खास विषय के बारे में क्या धारणा है या कितनी जानकारी है आप ब्लॉग के माध्यम से दुनिया को  बता सकते है ,ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जहाँ आप सूचनाओं को लेख द्वारा व्यक्त करते है । यहां लिखी गई कोई भी सूचना आप गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन के द्वारा पूरे वर्ल्ड में देख सकते है ।


ब्लॉग ओर वलोग में अंतर


वलोग 

Vlog एक तरह से अपने मत को वीडियो द्वारा दुनिया तक पहुचाने का एक माध्यम है । इसमे आप अपने daily routine के कार्यो को मनोरंजक रूप से दुनिया के सामने रखते हो 

वलोग एक तरह से किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी जगह के बारे में वीडियो शूट करके उसकी जानकारी लोगो तक यू ट्यूब के द्वारा पहुचाने का भी  माध्यम है इसमें आपको कैमरे को सही ढंग से शूट व उसे संपादित करना आना चाहिए ,तभी उसके चाहने वालो की संख्या बढ़ेगी वो देर सवेर इससे आय का भी सृजन कर सकेंगा ।  इसमे आपको किसी भी एक विषय का नीच (NICHE) topic  पकड़ना पड़ता है  जैसे खेल,मोबाइल, टूरिस्ट व फ़ूड इत्यादि व उस विषय मे कुछ हट कर प्रस्तुति देनी पड़ती है ताकि आप लाखो लोगो के दिलो मे जगह बना लो और फिर गूगल आपकी पोस्ट को  you tube में देखे गए लोगो के हिसाब से विज्ञापन का कुछ हिस्सा  देता है और उसमें दर्शकों द्वारा क्लिक करने पर उसकी आय का कुछ हिस्सा गूगल आपको आपकी मेहनत के एवज में रिवॉर्ड के रूप में वापिस कर देता है । उदाहरण के लिए डिस्कवरी चैनल के होस्ट को कई लोगो you tube में फॉलो करते है । व उसके वीडियो में विज्ञपन चलती रहती है अगर आप उसको देखते हो तो उसका कुछ भाग होस्ट को मिल जाता है ।

ये भी पढ़े ।

फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड करे

My Vlog on you tube 


अब आप समझ ही गए होंगे दोनो में क्या अंतर है 
ब्लॉग मतलब लेख
Vlog मतलब वीडियो
 

ये भी पढ़े ।


 

4 टिप्‍पणियां:

If any Queries let me know

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...