आप मे से कई लोगो को शायद इन दोनों की शब्दावली के अंतर के बारे में पता हो , पर काफी लोगो को आज भी ब्लॉग ओर वलोग के बीच का अंतर नही पता है ,आज आपको बताते है इन दोनों में क्या मुख्य अंतर है ।
ब्लॉग
Blog एक ब्लॉगर द्वारा किसी बिषय के बारे में विस्तृत जानकारी दिये जाने के बारे में लिखे गए लेख को कहा जाता है जैसे स्वास्थ्य ,खेल राजनीति के ऊपर आर्टिकल । इसे गूगल में सर्च भी किया जा सकता है जैसे आप मेरा ये आर्टिकल जब नेट पर सर्च करेंगे कि "वलोग ओर ब्लॉग में क्या अंतर है" तो हो सकता है आपको कही न कही ये दिखाई दे । ब्लॉग एक व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी भी देता है ।आपके मन मे किसी खास विषय के बारे में क्या धारणा है या कितनी जानकारी है आप ब्लॉग के माध्यम से दुनिया को बता सकते है ,ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जहाँ आप सूचनाओं को लेख द्वारा व्यक्त करते है । यहां लिखी गई कोई भी सूचना आप गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन के द्वारा पूरे वर्ल्ड में देख सकते है ।
वलोग
Vlog एक तरह से अपने मत को वीडियो द्वारा दुनिया तक पहुचाने का एक माध्यम है । इसमे आप अपने daily routine के कार्यो को मनोरंजक रूप से दुनिया के सामने रखते हो
वलोग एक तरह से किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी जगह के बारे में वीडियो शूट करके उसकी जानकारी लोगो तक यू ट्यूब के द्वारा पहुचाने का भी माध्यम है इसमें आपको कैमरे को सही ढंग से शूट व उसे संपादित करना आना चाहिए ,तभी उसके चाहने वालो की संख्या बढ़ेगी वो देर सवेर इससे आय का भी सृजन कर सकेंगा । इसमे आपको किसी भी एक विषय का नीच (NICHE) topic पकड़ना पड़ता है जैसे खेल,मोबाइल, टूरिस्ट व फ़ूड इत्यादि व उस विषय मे कुछ हट कर प्रस्तुति देनी पड़ती है ताकि आप लाखो लोगो के दिलो मे जगह बना लो और फिर गूगल आपकी पोस्ट को you tube में देखे गए लोगो के हिसाब से विज्ञापन का कुछ हिस्सा देता है और उसमें दर्शकों द्वारा क्लिक करने पर उसकी आय का कुछ हिस्सा गूगल आपको आपकी मेहनत के एवज में रिवॉर्ड के रूप में वापिस कर देता है । उदाहरण के लिए डिस्कवरी चैनल के होस्ट को कई लोगो you tube में फॉलो करते है । व उसके वीडियो में विज्ञपन चलती रहती है अगर आप उसको देखते हो तो उसका कुछ भाग होस्ट को मिल जाता है ।
ये भी पढ़े ।
फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड करे
Good
जवाब देंहटाएंInformatics.
जवाब देंहटाएंReally good
जवाब देंहटाएंGood knowledge walia knowledge Hub
जवाब देंहटाएं