रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पार्किसंस के शिकार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पार्किसंस के शिकार हो गए है ये खुलासा ब्रिटिश अखबार The Suns ने किया ,उन्होंने दावा किया कि उनकी गर्लफ्रैंड ओर बेटियां उन पर प्रेजिडेंट पड़ छोड़ने का दवाब बना रही है आशा है कि वो जनवरी में प्रेजिडेंट का पद छोड़ सकते है ,
सेंट पीटर्सबर्ग
क्या है पार्किंसन्स
पार्किंसन्स में हाथ पांव लगातार कांपते रहते है जिससे काम करने में मुश्किल होती है कुछ केस में ये दिमाग की गति को सुस्त कर देता है जिससे व्यक्ति की यादाश्त कमजोर हो जाती है ।
फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा 2014 में जारी की गई दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन टॉप पर थे । पुतिन इस लिस्ट में लगातार दूसरे साल पहले स्थान पर रहे थे । साल 2012 में उनके बारे में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, वो हर साल अपनी लाइफस्टाइल पर करीब 15,352 करोड़ रुपए (2.5 बिलियन डॉलर्स) खर्च करते थे
वो एक ऐसे नेता हैं जो अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल, महंगे शौक और जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। 68 साल के पुतिन खुद को आउटडोर गेम्स का प्लेयर बताते हैं। खादी की जीन्स पहनकर और हाथ में बंदूक लेकर जंगलों में शिकार के लिए निकलना उनके लिए नई बात नहीं है। इतना ही नहीं, पुतिन अच्छे रेस्लर और पायलट भी हैं।
किस किस पद पर रहे है
रूसी राष्टपति पुतिन USSR के समय रूसी खुफिया एजेंसी KGB के प्रमुख रह चुके है 1999 से वो प्रधानमंत्री और राष्टपति दोनो पदों में रह चुके है ।
क्या है अफवाह
रूसी मीडिया के अनुसार रूस में एक ऐसा कानून बन रहा है जिसमे पुराने प्रेजिडेंट की ऊपर कोई भी केस उनके त्यागपत्र देने के बाद भी नही चलेगा ,जिससे पुतिन के ऊपर कोई भी अपराध साबित हो जाने के बावजूद उसे सज़ा नही दी जा सकेगी । इससे भी उनके पद छोड़ने की अटकलों को जोर मिला है ।
पुतिन के घर
उनके करीब 20 आलीशान घर हैं। कुछ समय पहले पुतिन दक्षिण-पूर्वी यूरोप के ब्लैक सी कोस्ट पर स्थिति अपने 950 मिलियन डॉलर के आलीशान घर को लेकर सुर्खियों में थे। इसके अलावा फिनलैंड, मास्को सहित कई लोकेशंस पर उनके शानदार घर हैं।
पुतिन के Ilyushin Il-96 एयरक्राफ्ट का एक मॉडल
राष्ट्रपति पुतिन के पास एक-दो नहीं, बल्कि कुल 58 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें 15 हेलिकॉप्टर शामिल हैं। उनके एयरक्राफ्ट में 2 फेल्कॉन एग्जीक्यूटिव जेट्स, 1 एयरबस और एक Ilyushin Il-96 एयरलाइनर शामिल है। इसी एयरलाइनर को डिजाइन करवाने को लेकर पुतिन कभी सुर्खियों में रहे थे, क्योंकि इसके टॉयलेट पर ही उन्होंने 75 हजार डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
700 लग्जरी कारों का कलेक्शन
पुतिन के पास करीब 700 अल्ट्रा लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें मर्सडीज बेंज S-क्लास स्ट्रेच ल्यूमोजिन, मर्सडीज E-क्लास, S-क्लास मॉडल्स, BMW 5-Series , वॉल्क्सवैगन सहित दुनिया की कई महंगी और नायाब कारें शामिल हैं।
4 लग्जरी याट्स
एयरक्राफ्ट के बाद पुतिन की दूसरी लग्जरी है उनके याट्स। उनके पास 4 याट् हैं, जिनमे से एक उन्हें रूस के अरबपति ने गिफ्ट की थी। उनकी दूसरी लग्जरी याट् 53.7 मीटर लंबी है, जिसमें डिजाइनर इंटीरियर, स्पा पूल, वाटर फॉल और वाइन स्पेस भी है।
उनके महंगे शौकों में शामिल है उनका कीमती 11 घड़ियों का कलेक्शन। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, उनकी घड़ियों के कलेक्शन की कीमत करीब 4.2 करोड़ रुपए है, जो उनकी सैलरी से कहीं ज्यादा है। उनकी मगरमच्छ की खाल से बने पट्टे की घड़ी की कीमत ही करीब 3 लाख डॉलर थी।
हॉर्स राइडिंग करते हुए पुतिन
पुतिन अपनी हेल्थ को लेकर भी सजग हैं। वो खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट के अलावा मार्शल आर्ट, जूडो, हॉकी, स्विमिंग और हॉर्स राइडिंग भी करते हैं। खाली वक्त में उन्हें गिटार बजाना पसंद है। इसके अलावा उन्हें फॉर्मूला वन रेस कारें चलाने का भी शौक है।
ब्लैक बेल्ट मिला है पुतिन को
हर रोज आठ कि.मी. की सैर करने वाले पुतिन को दक्षिण कोरिया में नाइन्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट रैंक से सम्मानित किया जा चुका है। वे 14 साल की उम्र से मार्शल आर्ट कर रहे हैं। पुतिन जूडो चैम्पियन भी रह चुके हैं। उन्हें इसमें भी ब्लैक बेल्ट मिला है।
पुतिन की बेटियां
पुतिन की दो बेटियां है , उनकी छोटी बेटी येकातेरीना पुतिना हाल में ही कोरोना वायरस का russian vaccine लगाने के कारण चर्चा में आई थी वह मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट के हेड पड़ पर काम कर चुकी है । पुतिन की दूसरी बेटी मारिया एंडोक्राइनोलॉजिस्ट है ,पूतिन कभी अपनी फ़ैमिली के बारे में ज्यादा जानकारी लीक नही करते ।
ल्यूडमिला पुतिन
ये पुतिन की पत्नी है जो 2004 में भारत भी आ चुकी है बो 2013- 14 में अलग हो चुकी है दोनो बेटियां उन्ही की बताई जाती है ।
विवादों से नाता ।
Boris Nemtsov,Boris Berezovsky,Stanislav Markelov and Anastasia Baburova, Sergei Magnitsky,Natalia Estemirova,Anna Politkovskaya,Alexander Litvinenko, जैसे लोग केवल पुतिन का विरोध करने के बाद रहस्मई मौत मरे । अभी कुछ दिनों पजल ही उनके एक ओर विरोधी मृत पाए गए ।Alexander litvinenko को भी ज़हर से रहस्मयी मौत दी गई ।
निष्कर्ष
पुतिन की पूरी लाइफ संघर्ष और महत्वकांक्षी विचारधारा से प्रेरित है,पर देर सवेर खुदा इसी दुनिया मे सबके पापो का हिसाब किताब जरूर करता है ,ओर पार्किंसन्स जैसी बीमारी देकर यही सिद्ध होता है ,वो भारत के लिए जरूर लाभदायक था ,ट्रम्प ओर पुतिन जैसे दो गहरे दोस्तो के एक साथ विदाई से भारतीय PM को भी मुश्किलों से दो चार होना पड़ सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If any Queries let me know