शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

जनिये टूथब्रश करने का सही तरीका ।

 ज्यादातर लोगों को नहीं पता brush करने का सही तरीका ।

जनिये टूथब्रश करने का सही तरीका ।


   क्या आप जानते हैं कि ब्रश करने का सही तरीका क्या है, ज्यादातर लोग बहुत तेज़ी से ब्रश करते है क्योंकि उन्हें लगता है इससे दांत अच्छे से साफ होंगे पर होता उल्टा है इससे दांत कमज़ोर हो जाते है 

   कुछ उपयोगी जानकारी दांतो के बारे में 

  1      सुबह ब्रश करने के इलावा रात को भी ब्रश करना चाहिए ,सुबह अगर  कभी नाश्ता ब्रश से पहले मजबूरी में करना पड़े तो खाना खाने के 1 घंटे के बाद ही टूथब्रुश करना चाहिये ,इससे पहले ब्रश करने में नुकसान होता है ओर इनेमल क्षतिग्रस्त होता है । रात को सोने से पहले ब्रश करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि खाने के अन्न रात को सड़ कर दांतों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते है 

2     कभी भी टूथब्रश को गीला करके उसमे टूथपेस्ट लगा कर  दांतो को साफ न करे इससे पेस्ट के केमिकल झाग बनकर दांतो को नुकसान करते है । साथ मे ब्रश करने में परेशानी भी होती है ।

3     कभी भी दो मिनट से ज्यादा टूथब्रश न करे 

4      केवल मटर के दाने के बराबर  टूथपेस्ट ही ब्रश में लगाये ,इससे ज्यादा आपके मसूढो के लिए ठीक नही 

5       टूथब्रश को 45 डिग्री में रख कर गोल गोल घुमाते हुए ब्रश करे  कभी भी 90 डिग्री में ब्रश न करे  इससे दांतों को जबरदस्त नुकसान होता है ।

6       ब्रश करते हुए दांतो व मसूढो में जोर न लगाएं वर्ना मसूढ़े जल्दी ही दांतो का साथ छोड़ देंगे , सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करे ।

7        ब्रश करने के बाद  उंगलियों से मसूड़ों पर हल्का हल्का मसाज करने से ये मजबूत बने रहते है ।

8       क्लीनर से जीभ की सफाई जरूर करे नही तो ब्रश को हो उल्टा करके हल्के हाथों से जीभ साफ लर सकते है 

9       सप्ताह  में एक दिन दांतो को नींबू से साफ लड़ने से उस पर पीलापन नही आता 

10     दही विटामिन सी ओर पोष्टिक सलाद दांतो की सेहत बनाये रखते है 

11    बहुत गर्म या फ्रिज का  ठंडा पानी दांतों के इनेमल कमज़ोर करता है  इससे बचे ।

12       टूथ ब्रश को या तो महीने -दो महीने में बदले या गरमपानी में नमक डाल कर इसे दो मिनट के लिए उबाले ।जिससे इसके वैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे ।

13      कुछ भी खाने के बाद कुरला करना न भूले ।

    दांतो के सबसे ऊपर के भाग को इनेमल  कहा जाता है इसके नीचे का भाग डेंटिंन कहलाता है फिर पल्प आता है इनेमल ओर डेंटिंन तक का भाग अगर खराब हो तो फिलिंग से दांत बच जाता है हां डेंटिन में सड़न पहुचने से सेंसटिविटी होती है यानी गर्म ठंडा लगता है  पर यदि पल्प तक खराबी आ जाये तो RCT करानी पड़ सकती है क्योंकि पल्प में ही बारीक नसे होती है जब इसमें सड़न होती है तो तेज़ दर्द होना शुरू हो जाता हैं और पस  या मवाद दांतों के बेस वाली नसों में जमा हो जाती है  जिसका इलाज RCT (रूट कैनाल )से या इम्प्लांटेशन से संभव है । RCT इसलिए महंगी होती है क्यंकि इसका एक साथ इलाज नही होता व दो तीन या ज्यादा बार इसका चरणों मे इलाज करना पड़ता है एक एक नसों को निकाल कर देखना पड़ता है कि सड़न कहां तक पहुंची है । या फिर पूरा दांत इम्प्लांट कराना पड़ सकता है ।

       दांत अगर निकाले तो उसे साधारण में न ले मुँह के अंदर ऊपर ओर नीचे दोनो तरफ के दांत की आपस मे एलाइनमेंट होती है अगर उसे समय पर न भरा जाए तो जल्दी ही दांत एक दूसरे से अलाइनमेंट बिगाड़ना शुरू कर देते है ओर फिर टेढ़े मेढ़े दांत होने शुरू हो जाते है दूसरा एक तरफ के दांत टूटने पर आप मुँह के अंदर दूसरी तरफ के दांतों से काम लेना शुरू कर देते है जिससे उनमें तेज़ी से सड़न पैदा होने की सम्भवना हो जाती है ।

         

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

टाटा ने जगाई उम्मीद की किरण

 टाटा ने की लिथियम बैटरी बनाने की घोषणा ।

टाटा ने जगाई उम्मीद की किरण


 टाटा  की सब्सिडियरी टाटा केमिकल ने आखिर देश की बहुमूल्य फॉरेन करेंसी खाने वाली लिथियम बैटरी बनाने का निश्चय कर लिया है 

 क्यों जरूरी है लिथियम बैट्री

    देश मे हर साल तकरीबन 9000 करोड़ की बैटरी आयात की जाती है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगाई जाती है  महंगे  लिथियम बैट्री से भारत की इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार चल नही पा रहा क्योंकि इसकी कॉस्ट महंगी पड़ रही है ,चीन विश्व की 60% लिथियम बैट्री का एक्सपोर्ट कर रहा है ,जिससे वो मनमाने दाम ले रहा है ,टाटा के बेट्री प्लान से जहां भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में उसकी पकड़ बनेगी वही बैट्री के आयात पर होने वाला बेफिज़ूल का खर्चा बचेगा उल्टा टाटा उसे विश्व भर में फैले अपने मजबूत नेटवर्क से एक्सपोर्ट करके पैसे भी कमाएगा ओर फॉरेन करेंसी भारत आएगी।

    देश को ओर क्या फायदे होंगे 

       इलेक्ट्रिक गाड़ियां 10 साल बाद उस समय की जरूरत होगी ,जैसे अभी पेट्रोल वाहन है । ओर इससे पॉल्युशन में काफी हद तक कंट्रोल होगा ,जिससे लोगो की सेहत में सुधार होंगा व स्वास्थ्य में सरकारी खर्च कम होगा ,कार्बन मानक को पूरा करने से देश मे पर्यटक ओर विदेशी निवेश भी बढ़ेगा । इसके इलावा चीन को आर्थिक चोट भी पहुंचेगी । टाटा ओर रिलायंस एक के बाद एक चोट चीन को दे रहे है 

   रिलायंस पहले ही चीन को 5G सेक्टर में टक्कर देने उतर रही है ।

   कहाँ लगेगा प्लांट

       टाटा ने इसके लिए गुजरात की धोलेरा जगह का चयन किया है जहां लगभग 4000 करोड़ का निवेश किया जाएगा ।

    अभी भारत मे अमर बेट्री ओर exide बेट्री इसका प्रोडक्शन कर रहे है  पर वो भारत की जरूरतों को पूरा नही कर पा रही । विश्व की सबसे बड़ी लिथियम आयन बेट्री की कम्पनी panasonic USA है ।

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

जनिये क्यों दो भारतीय एप्प अचानक चर्चा में आ गए ।

 जनिये क्यों दो भारतीय एप्प अचानक चर्चा में आ गए  ।

जनिये क्यों दो भारतीय एप्प अचानक चर्चा में आ गए  ।


   भारत में बने दो देसी एप्प चर्चा में आ गए है ,भारत के tooter ओर share chat अचानक ही लोगो की जिज्ञासा का कारण बन गए है 
    Tooter जहां ट्विटर की कॉपी व उसके भारतीय संस्करण के कारण खबरों में है तो share chat के बारे में ताजा खबर आ रही है कि उसे गूगल 7600 करोड़ रुपये में खरीद सकता है ।
    Share chat ने हाल में ही अपने यूजर में  166% कि बढ़ोतरी दर्ज की है जो कि चीनी टिक टॉक पर बेन के बाद एकदम से बढ़ी है । लॉक डाउन में भी  लोगो ने वीडियो शेयरिंग एप्प का जम कर प्रयोग किया ।  शेयर चैट ने अभी तक 222 मिलियन डॉलर की कमाई की है ।


सोमवार, 23 नवंबर 2020

Netflix को दो दिन फ्री में देखे दिसंबर से,जनिये पूरी डिटेल

 Netflix को दो दिन फ्री में देखे दिसंबर से,जनिये पूरी डिटेल

Netflix को दो दिन फ्री में देखे दिसंबर से,जनिये पूरी डिटेल
Netflix free streaming



  अमरीकन स्ट्रीमिंग कम्पनी नेटफ्लिक्स के अनुसार वो भारतीय लोगो को दिसंबर में दो दिन के लिए नेटफ्लिक्स की अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएगा ये बयान नेटफ्लिक्स के सीईओ ग्रेग पीटर ने दिया है ।

   क्या है ऑफर

     कंपनी दो दिन दिसंबर 5 ओर 6 को  भारतीय लोगो को अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग स्टैंडर्ड डेफिनेशन यानी SD में उपलब्ध कराएगा,जिसमे आप मूवी ,वेबसेरीज़, ओर दूसरे कंटेंट देख पाएंगे  । हो सकता है ये वीकेंड की सुविधा आगे भी चालू रहे ।

     Streamfest के नाम से दी जाने वाली ये सुविधा इसलिए उपलब्ध कराई जा रही है ताकि कपनी को तेजी से भारत में लोकप्रिय किया जाए ।

   पहली बार नही है ये आफर

     कपनी पहले भी कई बार लोगो को ट्रायल के तहत ये सुविधा महीने भर के लिए उपलब्ध करा चुकी है ।पर अब कपनी ने ये सुविधा देनी बंद कर दी है ।

    क्यों इस बार ये सुविधा है खास

        नेटफ्लिक्स की सुविधा इससे पहले जब भी लेनी पड़ती थी तो आपको क्रेडिट कार्ड ओर दूसरी पेमेंट डिटेल भी देनी पड़ती थी  जिसको आम लोग या तो भरते डरते थे या कुछ लोग क्रेडिट कार्ड रखते ही नही थे ।इसके इलावा फ़्री ट्रायल के खत्म होते ही आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने लगते थे  पर इस बार इस को लेने के लिए ऐसा कुछ नही करना पड़ेगा ।अभी 199,499 649,799 का पैक महीने के लिए उपलब्ध है  

                    

    कैसे करे apply

  1  यूजर Netflix.com ya streamfest की साइट पर जाए या एंड्रॉइड एप्प डाउनलोड करे ।

  2  अपने ईमेल या मोबाइल नम्बर से sign in कीजिये ।

  3   इसे आप टी वी ,मोबाइल ओर गेमिंग कंसोल सभी जगह देख पाओगे ।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

बेरोजगार युवकों को amazon में सुनहरा अवसर ।

 बेरोजगार युवकों को amazon में सुनहरा अवसर । 

बेरोजगार युवकों को amazon में सुनहरा अवसर ।  .jpg


बेरोजगार युवकों के लिए घर बैठे बैठे amazon में सुनहरा अवसर है अगर आप भी कंपनी से जुड़ कर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो ,तो यह खबर आपके लिए है 

किस तरह का है अवसर

  Amazon का व्यापार भारत मे तेज़ी से बढ़ रहा है ,साथ मे अपनी साख को कायम रखने के लिए उसे आर्डर किये गए सामान  को उपभोगता तक ठीक टाइम पर       पहुचना का चैलेंज भी बढ़ रहा है ।व इसके लिए उसे तेज़ काम करने वाले डिलीवरी बॉय की जरूरत है ।

   

      कैसा मिलेगा अवसर

        Amazon में पार्सल को ठीक जगह तेज़ी से  पहुचाने के लिए हमेशा डिलीवरी बॉय की जगह बनी रहती है ,इस काम के लिए वह हर महीने 10,000 से 12,000 रुपये एक डिलीवरी बॉय को फिक्स पे देता है ,

        आकर्षक लाभ

        डिलीवरी बॉय को इसके इलावा हर पार्सल को सप्लाई करने के एवज में 15 से 20 प्रति पार्सल अलग से मिलते है माना आपने 100 पार्सल सप्लाई किये तो एक दिन की कमाई 2000 रुपये अलग से हो गई ओर महीने की 60,000 रुपये यानी कुल मिला के 70,000 रुपये तक आपको मिलेगा 

        डॉक्युमेंट्स की जरूरत

        इसके लिए आपको लोकल होना व स्नातक होना लाभदायक है पर स्कूल का पासिंग सर्टिफिकेट भी चल जाता है ,इसमें इलावा  आपका अपना बाइक या स्कूटी होनी चाहिए ,पार्सल के सप्लाई के लिए तेल आपको अपना खर्च करना पड़ेगा ,आपके पास वैध RC ओर ड्राइविंग लाईसेंस ओर  insurance भी होना चाहिए ।

        पोस्ट खाली न हो तो  ।

          यदि अभी कोई vacancy खाली नही है तब भी आप को अपना बॉयोडाटा जरूर जमा कराना चाहिए क्योंकि किसी न किसी कारण डिलिवरी बॉय ओर गर्ल  की पोस्ट खाली होती रहती है । ओर देर सवेर आपको अवसर मिल सकता है , इसलिए  आशावान रहिए ओर 

          निष्कर्ष

           ये बात जरूर है कि नोकरी का ये चांस सिर्फ कुछ शहरों में ही उपलब्ध है अभी छोटे शहरों में कंपनी की पहुंच नही है,अंत मे इतना ही कह सकते है यदि आप सही समय ओर ईमानदारी से इस जॉब को करते हो कोई कारण नही की कभी कम्पनी आपको काम से निकाले या आपसे अनुबंध तोड़े । पर इसके लिए आपको दिन रात एक करना पड़ेगा क्योंकि इसमें छुट्टियों के लिए कोई जगह नही । तो देर किस बात की 

          

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

फाइजर ने बनाई कोरोना वैक्सीन 90% कामयाब

 
Corona ,फाइजर ने बनाई कोरोना वैक्सीन  90% कामयाब

फाइजर ने बनाई कोरोना वैक्सीन  90% कामयाब


अमरीकी कम्पनी फाइजर ने कोरोना वैक्सीन बनाने के नजदीक पहुंचने का दावा किया है  उसने कहा है कि तीसरे चरण के टेस्ट में उनकी वैक्सीन 90% कारगर साबित हुई है खबर के आते ही अमरीकी डॉलर में भी तेज़ी देखने को मिली है ।
  कंपनी ने दावा किया कि जिन लोगो मे कोरोना के symptom भी नही है उन पर भी वैक्सीन कामयाब रही है ।
 

अगले साल में आने का दावा

 कम्पनी का दावा है कि वो जनवरी 2021 तक  covid 19 की वैक्सीन मार्किट में ले आएगी । 

सोने में तेज गिरावट

 
गिरावट, सोना गिरा,gold plugs

सोने में तेज गिरावट 

        international Market  में सोने में तेज गिरावट देखने को मिली है  ,ये भारतीय रुपयों में 2000 से 2500 के बीच है यानी 49000 प्रति 10 ग्राम  चांदी में भी 4400 रुपये की गिरावट देखने को मिली है 
सोने में तेज गिरावट,गोल्ड रेट,Gold price
             Gold plungs.  

कारक

   अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव से हटा बादल इसके लिए मुख्य कारक माना जा रहा है  जिसके कारण चीन और अमरीका के ट्रेड वार को एक दिशा मिल सकती है ।

दूसरा कारक

कोरोना की वैक्सीन को लेकर कई कंपनियों के दावे से भी गोल्ड में गिरावट आई है ।

डॉलर का rebound

 डॉलर तेज़ी से आगे बढ़ा है जिससे Gold में गिरावट आई है,ओर इससे विश्व व्यापार में मंदी के छटने के दावे किए जा रहे है ।

भारतीयों को दीवाली का तोहफा

  भारतीयों  में दीवाली में सोना खरीदने का प्रचलन रहा है वहा ये गिरावट थोड़ी राहत देगा वैसे अभी इसके थोड़े ओर गिरने की आशंका है ये 47000/- तक जा सकता है ।


 



दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...