मंगलवार, 10 नवंबर 2020

फाइजर ने बनाई कोरोना वैक्सीन 90% कामयाब

 
Corona ,फाइजर ने बनाई कोरोना वैक्सीन  90% कामयाब

फाइजर ने बनाई कोरोना वैक्सीन  90% कामयाब


अमरीकी कम्पनी फाइजर ने कोरोना वैक्सीन बनाने के नजदीक पहुंचने का दावा किया है  उसने कहा है कि तीसरे चरण के टेस्ट में उनकी वैक्सीन 90% कारगर साबित हुई है खबर के आते ही अमरीकी डॉलर में भी तेज़ी देखने को मिली है ।
  कंपनी ने दावा किया कि जिन लोगो मे कोरोना के symptom भी नही है उन पर भी वैक्सीन कामयाब रही है ।
 

अगले साल में आने का दावा

 कम्पनी का दावा है कि वो जनवरी 2021 तक  covid 19 की वैक्सीन मार्किट में ले आएगी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If any Queries let me know

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...