बेरोजगार युवकों को amazon में सुनहरा अवसर ।
बेरोजगार युवकों के लिए घर बैठे बैठे amazon में सुनहरा अवसर है अगर आप भी कंपनी से जुड़ कर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो ,तो यह खबर आपके लिए है
किस तरह का है अवसर
Amazon का व्यापार भारत मे तेज़ी से बढ़ रहा है ,साथ मे अपनी साख को कायम रखने के लिए उसे आर्डर किये गए सामान को उपभोगता तक ठीक टाइम पर पहुचना का चैलेंज भी बढ़ रहा है ।व इसके लिए उसे तेज़ काम करने वाले डिलीवरी बॉय की जरूरत है ।
कैसा मिलेगा अवसर
Amazon में पार्सल को ठीक जगह तेज़ी से पहुचाने के लिए हमेशा डिलीवरी बॉय की जगह बनी रहती है ,इस काम के लिए वह हर महीने 10,000 से 12,000 रुपये एक डिलीवरी बॉय को फिक्स पे देता है ,
आकर्षक लाभ
डिलीवरी बॉय को इसके इलावा हर पार्सल को सप्लाई करने के एवज में 15 से 20 प्रति पार्सल अलग से मिलते है माना आपने 100 पार्सल सप्लाई किये तो एक दिन की कमाई 2000 रुपये अलग से हो गई ओर महीने की 60,000 रुपये यानी कुल मिला के 70,000 रुपये तक आपको मिलेगा
डॉक्युमेंट्स की जरूरत
इसके लिए आपको लोकल होना व स्नातक होना लाभदायक है पर स्कूल का पासिंग सर्टिफिकेट भी चल जाता है ,इसमें इलावा आपका अपना बाइक या स्कूटी होनी चाहिए ,पार्सल के सप्लाई के लिए तेल आपको अपना खर्च करना पड़ेगा ,आपके पास वैध RC ओर ड्राइविंग लाईसेंस ओर insurance भी होना चाहिए ।
पोस्ट खाली न हो तो ।
यदि अभी कोई vacancy खाली नही है तब भी आप को अपना बॉयोडाटा जरूर जमा कराना चाहिए क्योंकि किसी न किसी कारण डिलिवरी बॉय ओर गर्ल की पोस्ट खाली होती रहती है । ओर देर सवेर आपको अवसर मिल सकता है , इसलिए आशावान रहिए ओर
निष्कर्ष
ये बात जरूर है कि नोकरी का ये चांस सिर्फ कुछ शहरों में ही उपलब्ध है अभी छोटे शहरों में कंपनी की पहुंच नही है,अंत मे इतना ही कह सकते है यदि आप सही समय ओर ईमानदारी से इस जॉब को करते हो कोई कारण नही की कभी कम्पनी आपको काम से निकाले या आपसे अनुबंध तोड़े । पर इसके लिए आपको दिन रात एक करना पड़ेगा क्योंकि इसमें छुट्टियों के लिए कोई जगह नही । तो देर किस बात की
Good
जवाब देंहटाएंGr8 opportunity
जवाब देंहटाएं