गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

कार का यह सिक्युरिटी फीचर बड़े काम की चीज़ ।


कार का यह सिक्युरिटी फीचर बड़े काम की चीज़ ।


घर मे हो अकेले ओर कोई अजनबी घुस जाए तो यह तरकीब अपनाये ।

केवल एडवांस फीचर वाली गाड़ियां रखने वालों के लिये 



        आजकल के गाड़ियों में यह फीचर आम है जिसे सिक्योरिटी फीचर कहा जाता है  ,इस गाड़ियों की चाबी में आप लॉक ओर अनलॉक के दो बटन देखेगे । 

क्या है फायदा 

जब आप इस चाबी के दोनो बटन लॉक ओर अनलॉक को एक साथ दबाते है तो  गाड़ी से लाइट ऑन ऑफ के सिग्नल के साथ बड़े जोर से हॉर्न की आवाज़ लगातारआना शुरू हो जाती है ओर ये आवाज़ तब तक नही रुकती जब तक आप इन दोनों बटन को वापिस न दबाए या कार की बैटरी  खत्म  न हो जाये ।

कब आएगा काम 

जब कोई लड़की या बुजुर्ग घर मे अकेला हो ओर कोई चोर या अजनबी घुस जाए ओर सहायता मांगने का वक्त न हो तो दोनो बटनों को एक साथ दबा दे ,पहले तो चोर एक दम शुरू हुई हॉर्न की तेज आवाज से  दुम दबा कर भागेगा ,अगर नही भागेगा तो कोई न कोई इसके हॉर्न से दुखी हो कर जरूर अपने घर से बाहर निकलेंगे ओर पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ये हॉर्न क्यों बज रहा है जिससे किसी को हेल्प मिल जाएगी ।

कहाँ कहाँ काम आता है ये फीचर

 जब कोई बुजुर्ग बीमार हो और चल न सके उसको भी इमरजेंसी के लिए इसका प्रयोग बता कर एक चाबी दे देनी चाहिए ताकि कोई समय पर उसकी हेल्प कर सके  ,इसके इलावा जब आप अनजानी जगह में भारी भीड़ के बीच आपनी गाड़ी पार्क करके भूल गए तो इसे दबा दे आपको लाइट के साथ आवाज सुनाई दे देगी । ओर गाड़ी ढूंढने में आसानी हो जाएगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If any Queries let me know

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...