सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

जानिए चैनल में यूज होने वाली शब्दवाली ,sponsered by, presented by ओर powered by का मतलब ।



जानिए चैनल में यूज होने वाली शब्दवाली ,sponsered by, presented by  ओर powered by का मतलब  । 


तीन शब्दवाली आपने टी. वी . चैनल पर देखी होगी ,पहली  

sponsored by

 ये तब लिखा जाता है जब किसी प्रोग्राम को बनाने में हुए कुल खर्च का 10% वो कम्पनी देने को तैयार होती है मान लीजिए कपिल शर्मा ने अपना एक एपिसोड 10 करोड़ में बनाया तो जो कम्पनी 1 करोड़ देगी वो कार्यक्रम में sponsored by लिख सकती है दूसरी
  Presented by
यदि कोई कम्पनी  किसी प्रोग्राम का 50 %  वहन  करने को तैयार है तो लिखा जाएगा presented by .

तीसरी  

powered By

 इसमें कोई कंपनी प्रोग्राम में  हिस्सेदारी नही लेती  बल्कि अपने प्रोडक्ट का प्रचार  करने के लिए  कुछ पैसा देती है ये पैसे sponsored से ज्यादा  भी हो सकते है खास बात ये होती है कि powered by लिखने के लिए वह कम्पनी अपने प्रोडक्ट का उस प्रोग्राम में यूज भी कर रही होती  है जैसे कपिल शर्मा शो powered by ओप्पो मोबाइल ,तो ओप्पो मोबाइल से कंपनी last में सेल्फी लेते दिखाती है ओर कार्यक्रम में लिखा आता है  this programme is powered by .Oppo...... इसके लिए  चैनल उनसे प्रति सेकंड  या lum sum के हिसाब से  पैसे लेता है । इसे ही powered by कहा जाता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If any Queries let me know

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...