व्हाट्सएप में इमेज के ऊपर कैसे लिखे
1.आप किसी इमेज के ऊपर ही किसी का नाम लिखना चाहते हो तो ये ट्रिक फॉलो करें
2.सबसे पहले किसी ग्रुप या व्यक्ति द्वारा भेजी गई इमेज को सेलेक्ट करे
3.फिर आप इमेज के सबसे ऊपर दायी तरफ तीन डॉट के निशान देख रहे होंगे उस पर क्लिक करे
4. फिर उस पर शेयर के बटन पर क्लिक करे
5.आपको share with का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जा कर जहाँ भी शेयर करना है उस पर क्लिक करे मसलन व्हाट्सऐप
6.उनके बाद किसी ग्रुप या व्यक्ति को सेलेक्ट करे
7.आपको चार ऑप्शन सबसे ऊपर दिखाई दे रहे होंगे ।
8.उसमे से T वाले ऑप्शन में जा कर क्लिक करे
9.आपके स्क्रीन में एक लाइन blink करती दिखाई देनी शुरू कर देगी
10.अब आपको ठीक उस लाइन के आगे हल्का सा प्रेस करना है आपको कीबोर्ड दिखाई देना शुरू हो जाएगा ।
11.बस अपनी इच्छा अनुसार जो लिखना है लिख दीजिए ।
12.उसके बाद back बटन में आएंगे तो आपको ऊपर लिखा हुए अक्षर काफी फैले से दिखाई देंगे आपको उंगलियों से प्रेस करके उसको बड़ा छोटा टेढ़ा आकर देना है और फिर फारवर्ड वाले arrow से भेज देना है ।
कार का यह सिक्योरिटी फीचर बड़े काम आएगा ।
चेतावनी
इमेज के ऊपर केवल कानून द्वारा स्वीकृत भाषा का प्रयोग ही करे ,गलत ओर भद्दे कमेंट कभी भी आपको मुसीबत में डाल सकते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If any Queries let me know