कैप्चा से पैसे कैसे कमाये
क्या होती है कैप्चा ।
क्यो पड़ती है कैप्चा सॉल्व करने के लिए इंसान की जरूरत
अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ये कैप्चा आपके लिए अवसर भी है । वैसे तो नेट पर बहुत सी कैप्चा कंपनी है पर मैं एक ऐसी कैप्चा कंपनी के बारे में आपको बता रहा हूँ जो आपको कैप्चा टाइप करने के पैसे देती है, आइए जानते हैं कि कैप्चा से पैसे कैसे कमाए जाएंगे,
जब भी आप फुर्सत में हो तो कैप्चा टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको google.com में जाना है और 2captcha.com खोलनी है और उसमे अपना अपना अकाउंट बनाना है अकाउंट बनते ही आपको एक दो ऑप्शन दिखाई देंगे मसलन order captchas ओर work for 2 captcha आपको work for 2captcha पर जाना है ओर get paid को सिलेक्ट करना है । आगे पेज खुलने पर आपको regestration का ऑप्शन चुनना है अब आप अपने email ओर पासवर्ड से इस साइट पर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हो अब लॉगिन करके शुभारंभ कीजिये जैसे ही आप start बटन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको कुछ कैप्चा सॉल्व करने को दिए जाएंगे ,शो हो रहे कैप्चा को सही से टाइप करें और भेज दे बस यहां से कैप्चा image सॉल्व के आपको पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे ,पर हो सके तो पहले थोडा अभ्यास कर ले ।
जब पैसे आने शुरू हो तो आप webmoney ,pyaza से अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
आप रेफेरल कोड से भी पैसे कमा सकते हो आपको referal programme पर enter करना है यहां पर एक शेयर का लिंक मिलेगा जिसे दोस्तो को भेजना है अगर वो सॉल्व करेंगे यो उसका 10% आपको मिलेगा ।
विशेष
जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले कॉपी करें या शेयर के बटन से
सभी प्लेटफार्म में फेसबुक,व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम में शेयर करे । ज्ञान बांटना ही मेरा मकसद
इंटरनेट बाबा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If any Queries let me know