सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

कैप्चा से पैसे कैसे कमाए



कैप्चा से पैसे कैसे कमाये

क्या होती है कैप्चा 

कैप्चा वास्तव में एक वेरिफिकेशन टेस्ट होता है जिसमे आपको सिद्ध करना होता है कि आप human हो रोबोट नही  क्योंकि कैप्चा केवल इंसान जी हल कर सकता है मशीन नही , CAPTCHA means (completely automated public turing test to tell computers and humans aparts)


क्यो पड़ती है कैप्चा सॉल्व करने के लिए इंसान की जरूरत 

 कई कंपनियों को कई वेबसाइट में sign up करने की जरूरत होती है  इसके लिए वो कम्प्यूटर से तैयार होने वाली  स्वचालित सॉफ्टवेयर तो बना देते है पर उनको हल करना computer के नियंत्रण में नही होता जिसके लिए इंसान की जरूरत पड़ती है जब इनके सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक कैप्चा तैयार करते है तो उसकी सही गणना के लिए कैप्चा सॉल्वर के पास भेजते है जिसे बहुत कम समय मे सटीकता के साथ इसे हल भी करना होता है  ओर उसी हल करने पर उसे पैसे मिलते है ।

आजकल तकरीबन हर साइट में आपको कैप्चा भरने को कहा जाता है कैप्चा टेक्स्ट और इमेज दोनों रूपों में होती है, जब भी आप कोई साइट विजिट करते हैं तो उसमें आपको  कैप्चा फिल अप करने को बोला जाता है  उसके बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं ।

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ये कैप्चा आपके लिए अवसर भी है । वैसे तो नेट पर बहुत सी कैप्चा कंपनी है पर  मैं एक ऐसी कैप्चा कंपनी के बारे में आपको बता रहा हूँ  जो आपको कैप्चा टाइप करने के पैसे देती है, आइए जानते हैं कि कैप्चा से पैसे कैसे कमाए जाएंगे,

   जब भी आप फुर्सत में हो तो कैप्चा  टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको google.com में जाना है और 2captcha.com खोलनी है और उसमे अपना  अपना अकाउंट बनाना है अकाउंट बनते ही आपको एक दो ऑप्शन दिखाई देंगे  मसलन order captchas ओर work for 2 captcha आपको work for 2captcha पर जाना है ओर  get paid को सिलेक्ट करना है । आगे पेज खुलने पर आपको regestration   का ऑप्शन चुनना है अब आप अपने email ओर पासवर्ड से इस साइट पर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हो अब लॉगिन करके शुभारंभ कीजिये जैसे ही आप start बटन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको कुछ कैप्चा सॉल्व करने को दिए जाएंगे  ,शो हो रहे कैप्चा को सही से टाइप करें और भेज दे बस यहां से कैप्चा image सॉल्व के आपको पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे ,पर हो सके तो पहले थोडा अभ्यास कर ले ।

  जब पैसे आने शुरू हो तो आप webmoney ,pyaza से अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है । 

विकिपीडिया कैसे बनाये ।

आप रेफेरल कोड से भी पैसे कमा सकते हो आपको referal programme पर enter करना है यहां पर एक शेयर का लिंक मिलेगा जिसे दोस्तो को भेजना है अगर वो सॉल्व करेंगे यो उसका 10% आपको मिलेगा ।

विशेष

जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले कॉपी करें या शेयर के बटन से  

सभी प्लेटफार्म में फेसबुक,व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम में शेयर करे ।  ज्ञान बांटना ही मेरा मकसद

इंटरनेट बाबा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If any Queries let me know

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...