शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

Amazon पर कैसे बेचे अपना सामान ।



 Amazon पर कैसे बेचे अपना सामान । 

Amazon.com और फ्लिपकार्ट (Flipkart ) ने अभी अपनी महासेल का आयोजन किया था जिसमें भारतवर्ष से लगभग 2,00,000 वेंडर ने अपना सामान बेचने का अवसर पाया , आप भी आजकल अगर  बेरोजगार हो या आपका कोई  सामान अच्छा होने के बावजूद नही बिक पा रहा तो amazon.com या फ्लिपकार्ट पर बड़ी आसानी से आप बेच सकते हैं बस जरूरत है तो सिर्फ हुनर ओर  इच्छा शक्ति की ।

एप्प जो डाउनलोड करनी है । 

Amazon पर सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जा कर अमेजॉन सेलर(Amazon seller)    नाम की Apps डाउनलोड करनी पड़ेगी । 

 App के शुरू में ही आपको वह देश भरना पड़ता है जहां से आप संबंध रखते हैं, आपको इंडिया सेलेक्ट करना है फिर आप से Amazon पासवर्ड  पूछेगा यदि आपने पहले अपना अकॉउंट रजिस्टर किया  तो fill कर दे ,नही तो Amazon पर अपने आप को रजिस्टर करने के लिए sign up करना पड़ेगा । 

  लॉगिन में नाम ईमेल व पासवर्ड पूछेगा वो डाल देना है फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी पासवर्ड आएगा जिसे आपने डाल देना है ओटीपी डालते ही आप ऐमेज़ॉन के डैशबोर्ड पर पहुंच  जाओगे फिर आपको continue करना है,  

  

    Continue पर क्लिक करते ही यह आपसे आपके बिजनेस का नाम पूछेगा,उसे भर दे ,

continue पर दुबारा क्लिक कर दे ,दुबारा से मोबाइल नम्बर पूछेंगा, भरे ओर ओटीपी आने पर उसे शो हो रही जगह में  fill कर दे ।

       मोबाइल नंबर वेरीफाई होते ही यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां  आपसे पूछेगा  कि आपके स्टोर का नाम क्या है क्योंकि अमेजॉन एक बहुत बड़ा बाजार है इसके लिए आपको अपने स्टोर का एक नाम रखना होता है उसके बाद ही  ये आपको कैटेगरी में ले जाएगा जहां पर आपको कई तरह की कैटेगरी दिखाई देगी उसमें से आपको सिलेक्ट करना है कि आप किस तरह का प्रोडक्ट बेचना चाहते  हो, उसके बाद यह आपसे एड्रेस पूछेगा उसे अपने भर देना है , आपको फिर से एक नया पेज पर ले जाएगा यहां पर आपने जो डिटेल अभी तक भरी होगी यह सब कुछ आपको दिखाएगा उसके बाद आप से पूछेगा कि amazon पर आपको  easy ship सर्विस चाहिए या आप खुद अपना सामान कुरियर करोगे कोशिश करो कि आप amazon को ही सर्विस करने का मौका दो क्योंकि इनके आल इंडिया में हर प्रमुख जगह शिपमेंट सेंटर बने है इससे सारा सिर दर्द अमेज़ॉन वाले ले लेंगे  आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा, सिर्फ अपने सामान पर फोकस करना होगा   ,

 अब यह आपकी डिटेल चेक करेगा वेरीफाई करेगा और आपको टू वे वेरिफिकेशन पर ले जाएगा यहां पर  यह आपसे जीएसटी नंबर मांगेगा अगर आपने जीएसटी नंबर नहीं अप्लाई किया है तो अप्लाई कर दें इससे आपको ज्यादा बेनिफिट होगा, नेक्स्ट- आपसे फिर पूछेगा कि आपको क्या सामान बेचना है जो आपने पहले भी भरा था उसी के बारे में यह आपको डिटेल दिखाएगा मान लो आपने इलेक्ट्रॉनिक गुड्स भरा था तो यह इलेक्ट्रॉनिक गुड्स रिलेटेड सारा सामान आपको दिखाएगा, इसके बाद बैंक की डिटेल भरनी है शिपिंग डिटेल ,ओर टैक्स डिटेल मसलन  जीएसटी नंबर वगैरहना है  सिग्नेचर बगैरा डालने है  उसके बाद सारी इनफार्मेशन डालने के बाद यह आपको एक नए पेज पर ले आएगा  इसे आप मेन डैशबोर्ड बोलते हैं यहां पर आपको जितने भी ऑर्डर आएंगे वह सब शो होगे अभी तक कितनी सेल की वह सब दिखाई देगी आप कोई नया प्रोडक्ट ऐड करना चाहते तो वह भी आप यहां पर ऐड कर सकते हो,

       create new listing में  जाकर आप  अपनी खुद के सामान की साइट क्रिएट कर सकते हो जिसमें आप अपने पूरे प्रोडक्ट की फोटो वगैरह डाल सकते हो , 

       अब आप इन्वेंटरी पर जाओ वहां पर आपको वह प्रोडक्ट जो आपने ऐड की थी ,कितना प्रोडक्ट बचा है सब दिखाइएगा आपने कितनी सेल की है वह भी बताएगा, 

       यहीं पर कस्टमर सपोर्ट  नाम का एक बटन है , यदि कोई भी प्रॉब्लम  आपको आती है तो इस पर आप ने क्लिक करना है यहां पर आपको मोबाइल नंबर पहले से ही  रजिस्टर होता है क्लिक करते ही  अमेजॉन वाले खुद आपको कांटेक्ट करते हैं और आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं ये एक  बहुत  अच्छी फैसिलिटी है तो इस तरह से आप अमेजॉन पर अपना सामान बेच सकते हो , कितना आसान है ना 

कैसे मिलते है आर्डर ।

 अब Amazon के ग्राहक कही से भी आपके स्टोर को सर्च कर सकते है या आप खुद भी अपने सामान का लिंक कॉपी करके अपने जानने वालों को भेज सकते हो  अब जैसे ही आपका ऑर्डर आता है तो आप अमेज़न वालों को अपना पूरा सामान हैंड ओवर कर देते हो वह सारा सामान अपने निर्धारित जगह पहुंचा देते है   इसके अलावा एक और ऑप्शन भी आता है जिसमें आप अपना सामान Amazon के फुलफिल सेंटर में ही छोड़ देते हो यदि आपको कोई आर्डर जाता है Amazon वाले वहीं से उसे डिलीवर कर देते है इससे डिलीवरी बहुत तेजी से हो जाती है 


कारीगर लोगो के लिए क्यों खास है ये 

     हस्तकरघा या हुनरमंद लोगो के लिए ये प्लेटफार्म विशेष रूप से मददगार साबित हुआ है ऐसे हुनरमंद लोगो को अपने इलाको में उत्पादों के दाम  उचित नही मिलते है पर Amazon के विशाल बाजार में इसकी आपार संभावना है । जहां आपको पूरे वर्ल्ड का बाजार मिल जाता है ।

      कितनी लगती है फीस

 AMAZON वाले आपका प्रोडक्ट बेचने के लिए कुछ सर्विस टैक्स  लेते हैं जो कि ओसतन 1000 रुपये के ऊपर RS 50/- पड़ता  है  इसलिए आपको  ये पैसा भी अपने मुनाफे से कम करना पड़ेगा ।ओर  ये रेट भी  आधा किलो तक के प्रोडक्ट के लिए है । उससे ऊपर का अलग हिसाब किताब होता है ।

       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If any Queries let me know

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...