शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

शाकाहारियों की IQ मांसाहारियों की तुलना में तेज़ होती है ।

Shakahariyon ki IQ masahariyon ki tulna me  tez hoti hai


 शाकाहारियों की IQ मांसाहारियों की तुलना में  तेज़ होती है ।

     शाकाहारी बने 

      विश्व  की लगभग 5% आबादी शाकाहारी है ,पर अब  इसकी संख्या तेजी से बढ़ रही है कई महशूर हस्तियां अब शाकाहारी बन चुकी है व लोगो को भी शाकाहारी  बनने को प्रेरित कर रही है ,टेनिस खिलाड़ी मार्टिन नवरातिलोवा, पाप गयिका मैडोना,टॉम क्रूज,जेनिफर लोपेज,ब्रेड पिट,माइक टायसन,डमी नूर,पामेला एंडरसन,रिचर्ड गेरे,सेमुअल जैकसन,ब्रायन एडम्स,बिल क्लिंटन आदि कुछ प्रमुख विदेशी हस्तियां वर्तमान में शाकाहारी है व भूतकाल में ,लियानाडो दी विंची,थॉमस एडिसन, टेस्ला,हेनरी फोर्ड ,आइंस्टाइन,ब्रूस ली ,शेक्सपियर आदि शामिल  रही है ,भारत के मशहुर शाकाहारियों में महात्मा गांधी,अमिताभ वच्चन,,विद्या बालन ,सोनम कपूर,नेहा धूपिया,जैकलीन फर्नाडीस,जॉन इब्राहिम,सोनाक्षी सिन्हा ,कंगना राणौत,शाहिद कपूर ,आलिया भट,आयशा टाकिया ,आर माधवन,लीजा हेडन ओर अभी 2 आमिर खान भी शामिल हो गए है ,इनमें से ज्यादातर पहले मांसाहारी थे पर जानवरों के प्रति क्रूर व्यवहार को देख कर ये शाकाहारी बन गए । भारत का जैन समुदाय तो इससे कोसो दूर रहता है ,

Shakahariyon ki IQ masahariyon ki tulna me  tez hoti hai


   शाकाहारी जुड़े होते है धर्म से 

   आप किसी भी धर्म को ले लीजिये, उसमे कही भी हिंसा को सपोर्ट नही किया गया है , हिन्दू ,बौद्ध ,सिख, ईसाई सभी अहिंसा पर आधारित है ,बौद्ध गुरु दलाईलामा ने तो कई बार बुद्धिस्ट लोगो को मीट खाने से परहेज करने को कहा है । गुरु नानक ,भगवान राम सब शुद्ध शाकाहारी जीवन व्यतीत करने को कहा करते थे ।

शाकाहारियों में मांसाहारियों की अपेक्षा होता है तेज़ IQ


    शाकाहारियों की होती है मांसाहारीयों की तुलना में तेज IQ 

          विश्वभर के डॉक्टरों की समय समय पर की गई अन्वेषण ने ये साबित कर दिया है कि  फल दूध,सब्ज़ियों ओर वनस्पतियों मसलन दाल गेंहू चावल इत्यादि से बना खाना सेहत के लिए लाभदायक होता है ओर इसको ग्रहण करने वाले शाकाहारी लोगो का IQ मांसाहारियों की तुलना में ज्यादा होता है ।क्योंकि इनको पचाने के लिए शरीर की नसो को ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती ,जबकि मांसाहारी खाद्य सामग्री को पचाने में शरीर को बड़ी मेहनत करना पडती है जिससे दिमाग की क्षमता में भी फर्क पड़ता है ।

  कैसे शरीर बना है भोजन के अनुसार

  अगर आप मनुष्य और पशुओं के दांतों की तुलना करेंगे तो आप पाएंगे कि दोनों के दांत सृष्टि ने अलग 2 बनाये है, जहां जानवर के दांत ओर जबड़े तीखे ओर मजबूत होते है वही मनुष्य के दांत नर्म व जबड़े शाकाहारी खाने को पचाने के हिसाब से बनाये गए है । शाकाहारी जानवरो जैसे घोड़े गाय और हिरन के दांत भी लगभग सपाट होते है ।

      गलत अवधारणा 

   कुछ लोगो मे गलत अवधारणा है कि बिना मास के शरीर का विकास नही हो पाता है  ज़मीनी जानवरो में सबसे बड़ा जानवर हाथी,सबसे तेज़ दौड़ने वाला जानवर हिरण,सबसे मजबूत खाल का गेडा ओर सबसे ऊंचा जानवर  ऊंट शाकाहारी है और  हर क्षेत्र में मांसाहारियों से एक कदम आगे है । मनुष्य को अंडे में जहां 13%  प्रोटीन(प्रति 100 ग्राम) मिलता है वही सोयाबीन में ये 43,मुगफली में 39 व पनीर में 24%पाई जाती है ,अंडों में 173 कैलोरी तो मुगफली में 440 व सोयाबीन में 432 होती है ,केलोस्ट्रोल जहां अंडे में 500 मिलीग्राम होता है वही सब्जियों और फल में शून्य से 5 % तक पाया जाता है 

   पर्यावरण के लिए मांसाहारी भोजन वरदान

    एक किलो गोश्त तैयार करने में प्रकिति के 100 किलो से ऊपर घास व अन्य वनस्पति नष्ट होती है ,उस गोश्त को अगर विश्व की 95% आबादी खा रही है तो समझो  पर्यवरण का  कितना नुकसान हो रहा है । जबकि शाकाहारी लोग  प्राकृत्तिक रूप से तैयार उस समान को खाते है जिसका पर्यवरण पर काफी कम प्रभाव पड़ता है ।

     पशुओं पर होने वाले अत्याचार के दोषी है मांसाहारी   

     क्या आपको पता है जो ब्रायलर,मटन ,चिकन  पोर्क ओर बीफ आप लोग खाते है आजकल उसे उस जानवर से प्राप्त किया जाता है जिसे घोर यातनाएं दी जाती है  मुर्गियों को लोहे की जलियों में इस तरह ठुसा जाता है जहां वह अपने पंख तक नहीं फैला सकती उनकी चोंच को गर्म ब्लेड से काट दिया जाता है ये प्रकिया बहुत ही कष्टदायक ओर जानलेवा होती है ,मुर्गों को तो पैदा ही मरने के लिए होना पड़ता है ।बैल ,बकरा,सब दूध न देने के कारण मार दिए जाते है  गाय और ज्यादातर पालतू दुग्ध देने वाले जानवर दूध का निर्माण केवल अपनी संतानों के लिए करते है  व जंगली जानवर चार पांच साल के बाद प्रजनन करते है पर मनुष्य ने अपने स्वार्थ के खातिर उन्हें हर साल प्रजनन करने को विवश कर दिया है ज्यादा दूध के चक्कर मे कई तरह के इंजेक्शन उन्हें लगाए जाते है जिससे जानवर वो दूध भी अपने शरीर मे रोक नही पाता जो उसने अपने बच्चों के लिए स्टोर करना होता है ,जन्म के बाद सुऊर को उस की माँ से अलग कर दिया जाता है फिर उनकी पूछ ओर अंडकोष को काटा जाता है बिना किसी पेनकिल्लर के ,सचमुच मनुध्य निर्दयी हो चुका है ,जापान में जिंदा मछलियों के अंदर मसाले भर कर सर्व किया जाता है  जबकि उसकी सांसे चल रही होती है ,डिस्कवरी जैसे चैनलों ने जानवरो पर अत्याचार को बढ़ाया है जहां इसका एंकर जिंदा ही कई  प्राणियों को खाता दिखाई देता है ,केवल मनुष्य अपने तुच्छ स्वाद के कारण पाप का भागीदार बनता जा रहा है और कुर से क्रूर कृत्य कर रहा है ।


मनुष्य के लिए अभिशाप है ये मॉस 

 जानवरो को मारने से पहले कई बार तड़फाया जाता है इस प्रकिया से उनके शरीर मे डर का भाव पैदा होता है जो कई खतरनाक केमिकल का निर्माण करता है जो उनके मास में घुस जाते है और अलग नही होते जब इंसान इसका भक्षन करता है तो ये उसके शरीर मे चले जाते है व उसकी बॉडी निकाल नही पाती नतीजन शरीर बीमारियों का अड्डा बन जाता है ।कलेस्ट्रॉल ,ओर कई बीमारी इसकी परिणाम है अभी कोरोना की बीमारी इसी की सौगात है इससे पहले बर्ड फ्लू,हेड ओर फुट रोग और कई लाइलाज़ बीमारियां इनसे फैली है ।

 बीमारियां जो फैलती है मांसाहारियों में 

     दिल,केंसर,ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, हड्डियों के रोग ,अस्थमा कुछ बीमारियां ज्यादा मांसाहारी लोगो को होती है ।

   निष्कर्ष

     अब आप पर निर्भर है आप मांसाहारी भोजन ग्रहण करके पशुओं पर अत्याचार करके अपनी आत्मा और शरीर का विनाश करना चाहते  या धर्म के रास्ते चल कर शाकाहारी बनना चाहते है ।

शाकाहारी राज्यो में राजस्थान पहले नम्बर में ,दूसरे नम्बर में पंजाब ओर तीसरे में हरियाणा आता है ।

     WHO एक अक्टूबर को शाकाहारी दिवस मनाती  है ।

संजीव वालिया के वलोग से ।

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

Amazon पर कैसे बेचे अपना सामान ।



 Amazon पर कैसे बेचे अपना सामान । 

Amazon.com और फ्लिपकार्ट (Flipkart ) ने अभी अपनी महासेल का आयोजन किया था जिसमें भारतवर्ष से लगभग 2,00,000 वेंडर ने अपना सामान बेचने का अवसर पाया , आप भी आजकल अगर  बेरोजगार हो या आपका कोई  सामान अच्छा होने के बावजूद नही बिक पा रहा तो amazon.com या फ्लिपकार्ट पर बड़ी आसानी से आप बेच सकते हैं बस जरूरत है तो सिर्फ हुनर ओर  इच्छा शक्ति की ।

एप्प जो डाउनलोड करनी है । 

Amazon पर सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जा कर अमेजॉन सेलर(Amazon seller)    नाम की Apps डाउनलोड करनी पड़ेगी । 

 App के शुरू में ही आपको वह देश भरना पड़ता है जहां से आप संबंध रखते हैं, आपको इंडिया सेलेक्ट करना है फिर आप से Amazon पासवर्ड  पूछेगा यदि आपने पहले अपना अकॉउंट रजिस्टर किया  तो fill कर दे ,नही तो Amazon पर अपने आप को रजिस्टर करने के लिए sign up करना पड़ेगा । 

  लॉगिन में नाम ईमेल व पासवर्ड पूछेगा वो डाल देना है फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी पासवर्ड आएगा जिसे आपने डाल देना है ओटीपी डालते ही आप ऐमेज़ॉन के डैशबोर्ड पर पहुंच  जाओगे फिर आपको continue करना है,  

  

    Continue पर क्लिक करते ही यह आपसे आपके बिजनेस का नाम पूछेगा,उसे भर दे ,

continue पर दुबारा क्लिक कर दे ,दुबारा से मोबाइल नम्बर पूछेंगा, भरे ओर ओटीपी आने पर उसे शो हो रही जगह में  fill कर दे ।

       मोबाइल नंबर वेरीफाई होते ही यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां  आपसे पूछेगा  कि आपके स्टोर का नाम क्या है क्योंकि अमेजॉन एक बहुत बड़ा बाजार है इसके लिए आपको अपने स्टोर का एक नाम रखना होता है उसके बाद ही  ये आपको कैटेगरी में ले जाएगा जहां पर आपको कई तरह की कैटेगरी दिखाई देगी उसमें से आपको सिलेक्ट करना है कि आप किस तरह का प्रोडक्ट बेचना चाहते  हो, उसके बाद यह आपसे एड्रेस पूछेगा उसे अपने भर देना है , आपको फिर से एक नया पेज पर ले जाएगा यहां पर आपने जो डिटेल अभी तक भरी होगी यह सब कुछ आपको दिखाएगा उसके बाद आप से पूछेगा कि amazon पर आपको  easy ship सर्विस चाहिए या आप खुद अपना सामान कुरियर करोगे कोशिश करो कि आप amazon को ही सर्विस करने का मौका दो क्योंकि इनके आल इंडिया में हर प्रमुख जगह शिपमेंट सेंटर बने है इससे सारा सिर दर्द अमेज़ॉन वाले ले लेंगे  आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा, सिर्फ अपने सामान पर फोकस करना होगा   ,

 अब यह आपकी डिटेल चेक करेगा वेरीफाई करेगा और आपको टू वे वेरिफिकेशन पर ले जाएगा यहां पर  यह आपसे जीएसटी नंबर मांगेगा अगर आपने जीएसटी नंबर नहीं अप्लाई किया है तो अप्लाई कर दें इससे आपको ज्यादा बेनिफिट होगा, नेक्स्ट- आपसे फिर पूछेगा कि आपको क्या सामान बेचना है जो आपने पहले भी भरा था उसी के बारे में यह आपको डिटेल दिखाएगा मान लो आपने इलेक्ट्रॉनिक गुड्स भरा था तो यह इलेक्ट्रॉनिक गुड्स रिलेटेड सारा सामान आपको दिखाएगा, इसके बाद बैंक की डिटेल भरनी है शिपिंग डिटेल ,ओर टैक्स डिटेल मसलन  जीएसटी नंबर वगैरहना है  सिग्नेचर बगैरा डालने है  उसके बाद सारी इनफार्मेशन डालने के बाद यह आपको एक नए पेज पर ले आएगा  इसे आप मेन डैशबोर्ड बोलते हैं यहां पर आपको जितने भी ऑर्डर आएंगे वह सब शो होगे अभी तक कितनी सेल की वह सब दिखाई देगी आप कोई नया प्रोडक्ट ऐड करना चाहते तो वह भी आप यहां पर ऐड कर सकते हो,

       create new listing में  जाकर आप  अपनी खुद के सामान की साइट क्रिएट कर सकते हो जिसमें आप अपने पूरे प्रोडक्ट की फोटो वगैरह डाल सकते हो , 

       अब आप इन्वेंटरी पर जाओ वहां पर आपको वह प्रोडक्ट जो आपने ऐड की थी ,कितना प्रोडक्ट बचा है सब दिखाइएगा आपने कितनी सेल की है वह भी बताएगा, 

       यहीं पर कस्टमर सपोर्ट  नाम का एक बटन है , यदि कोई भी प्रॉब्लम  आपको आती है तो इस पर आप ने क्लिक करना है यहां पर आपको मोबाइल नंबर पहले से ही  रजिस्टर होता है क्लिक करते ही  अमेजॉन वाले खुद आपको कांटेक्ट करते हैं और आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं ये एक  बहुत  अच्छी फैसिलिटी है तो इस तरह से आप अमेजॉन पर अपना सामान बेच सकते हो , कितना आसान है ना 

कैसे मिलते है आर्डर ।

 अब Amazon के ग्राहक कही से भी आपके स्टोर को सर्च कर सकते है या आप खुद भी अपने सामान का लिंक कॉपी करके अपने जानने वालों को भेज सकते हो  अब जैसे ही आपका ऑर्डर आता है तो आप अमेज़न वालों को अपना पूरा सामान हैंड ओवर कर देते हो वह सारा सामान अपने निर्धारित जगह पहुंचा देते है   इसके अलावा एक और ऑप्शन भी आता है जिसमें आप अपना सामान Amazon के फुलफिल सेंटर में ही छोड़ देते हो यदि आपको कोई आर्डर जाता है Amazon वाले वहीं से उसे डिलीवर कर देते है इससे डिलीवरी बहुत तेजी से हो जाती है 


कारीगर लोगो के लिए क्यों खास है ये 

     हस्तकरघा या हुनरमंद लोगो के लिए ये प्लेटफार्म विशेष रूप से मददगार साबित हुआ है ऐसे हुनरमंद लोगो को अपने इलाको में उत्पादों के दाम  उचित नही मिलते है पर Amazon के विशाल बाजार में इसकी आपार संभावना है । जहां आपको पूरे वर्ल्ड का बाजार मिल जाता है ।

      कितनी लगती है फीस

 AMAZON वाले आपका प्रोडक्ट बेचने के लिए कुछ सर्विस टैक्स  लेते हैं जो कि ओसतन 1000 रुपये के ऊपर RS 50/- पड़ता  है  इसलिए आपको  ये पैसा भी अपने मुनाफे से कम करना पड़ेगा ।ओर  ये रेट भी  आधा किलो तक के प्रोडक्ट के लिए है । उससे ऊपर का अलग हिसाब किताब होता है ।

       

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

कैप्चा से पैसे कैसे कमाए



कैप्चा से पैसे कैसे कमाये

क्या होती है कैप्चा 

कैप्चा वास्तव में एक वेरिफिकेशन टेस्ट होता है जिसमे आपको सिद्ध करना होता है कि आप human हो रोबोट नही  क्योंकि कैप्चा केवल इंसान जी हल कर सकता है मशीन नही , CAPTCHA means (completely automated public turing test to tell computers and humans aparts)


क्यो पड़ती है कैप्चा सॉल्व करने के लिए इंसान की जरूरत 

 कई कंपनियों को कई वेबसाइट में sign up करने की जरूरत होती है  इसके लिए वो कम्प्यूटर से तैयार होने वाली  स्वचालित सॉफ्टवेयर तो बना देते है पर उनको हल करना computer के नियंत्रण में नही होता जिसके लिए इंसान की जरूरत पड़ती है जब इनके सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक कैप्चा तैयार करते है तो उसकी सही गणना के लिए कैप्चा सॉल्वर के पास भेजते है जिसे बहुत कम समय मे सटीकता के साथ इसे हल भी करना होता है  ओर उसी हल करने पर उसे पैसे मिलते है ।

आजकल तकरीबन हर साइट में आपको कैप्चा भरने को कहा जाता है कैप्चा टेक्स्ट और इमेज दोनों रूपों में होती है, जब भी आप कोई साइट विजिट करते हैं तो उसमें आपको  कैप्चा फिल अप करने को बोला जाता है  उसके बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं ।

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ये कैप्चा आपके लिए अवसर भी है । वैसे तो नेट पर बहुत सी कैप्चा कंपनी है पर  मैं एक ऐसी कैप्चा कंपनी के बारे में आपको बता रहा हूँ  जो आपको कैप्चा टाइप करने के पैसे देती है, आइए जानते हैं कि कैप्चा से पैसे कैसे कमाए जाएंगे,

   जब भी आप फुर्सत में हो तो कैप्चा  टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको google.com में जाना है और 2captcha.com खोलनी है और उसमे अपना  अपना अकाउंट बनाना है अकाउंट बनते ही आपको एक दो ऑप्शन दिखाई देंगे  मसलन order captchas ओर work for 2 captcha आपको work for 2captcha पर जाना है ओर  get paid को सिलेक्ट करना है । आगे पेज खुलने पर आपको regestration   का ऑप्शन चुनना है अब आप अपने email ओर पासवर्ड से इस साइट पर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हो अब लॉगिन करके शुभारंभ कीजिये जैसे ही आप start बटन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको कुछ कैप्चा सॉल्व करने को दिए जाएंगे  ,शो हो रहे कैप्चा को सही से टाइप करें और भेज दे बस यहां से कैप्चा image सॉल्व के आपको पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे ,पर हो सके तो पहले थोडा अभ्यास कर ले ।

  जब पैसे आने शुरू हो तो आप webmoney ,pyaza से अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है । 

विकिपीडिया कैसे बनाये ।

आप रेफेरल कोड से भी पैसे कमा सकते हो आपको referal programme पर enter करना है यहां पर एक शेयर का लिंक मिलेगा जिसे दोस्तो को भेजना है अगर वो सॉल्व करेंगे यो उसका 10% आपको मिलेगा ।

विशेष

जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले कॉपी करें या शेयर के बटन से  

सभी प्लेटफार्म में फेसबुक,व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम में शेयर करे ।  ज्ञान बांटना ही मेरा मकसद

इंटरनेट बाबा ।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

व्हाट्सएप में इमेज के ऊपर कैसे लिखे

 

व्हाट्सएप में इमेज के ऊपर कैसे लिखे


 1.आप किसी इमेज के ऊपर ही किसी का नाम लिखना चाहते हो तो ये ट्रिक फॉलो करें 

 

 2.सबसे पहले किसी ग्रुप या व्यक्ति द्वारा भेजी गई इमेज को सेलेक्ट करे  

 

 



3.फिर आप इमेज के सबसे ऊपर दायी तरफ तीन डॉट के निशान देख रहे होंगे उस पर क्लिक करे 



4. फिर  उस पर शेयर के बटन पर क्लिक करे

 

5.आपको share with  का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जा कर जहाँ भी शेयर करना है उस पर क्लिक करे मसलन व्हाट्सऐप 


6.उनके बाद किसी ग्रुप या व्यक्ति को सेलेक्ट करे 


7.आपको चार ऑप्शन सबसे ऊपर दिखाई दे रहे होंगे ।


8.उसमे से T वाले ऑप्शन में जा कर क्लिक करे 



9.आपके स्क्रीन में एक लाइन  blink करती दिखाई देनी शुरू कर देगी 


10.अब आपको ठीक उस लाइन के आगे हल्का सा प्रेस करना है आपको कीबोर्ड दिखाई देना शुरू हो जाएगा ।


11.बस अपनी इच्छा अनुसार जो लिखना है लिख दीजिए ।




12.उसके बाद back बटन में आएंगे तो आपको ऊपर लिखा हुए अक्षर काफी फैले से दिखाई देंगे  आपको उंगलियों से प्रेस करके उसको बड़ा छोटा टेढ़ा आकर देना है और फिर फारवर्ड वाले arrow से भेज देना है ।

कार का यह सिक्योरिटी फीचर बड़े काम आएगा ।

चेतावनी 

इमेज के ऊपर केवल कानून द्वारा स्वीकृत भाषा का प्रयोग ही करे ,गलत ओर भद्दे कमेंट कभी भी आपको मुसीबत में डाल सकते है 


 

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

कार का यह सिक्युरिटी फीचर बड़े काम की चीज़ ।


कार का यह सिक्युरिटी फीचर बड़े काम की चीज़ ।


घर मे हो अकेले ओर कोई अजनबी घुस जाए तो यह तरकीब अपनाये ।

केवल एडवांस फीचर वाली गाड़ियां रखने वालों के लिये 



        आजकल के गाड़ियों में यह फीचर आम है जिसे सिक्योरिटी फीचर कहा जाता है  ,इस गाड़ियों की चाबी में आप लॉक ओर अनलॉक के दो बटन देखेगे । 

क्या है फायदा 

जब आप इस चाबी के दोनो बटन लॉक ओर अनलॉक को एक साथ दबाते है तो  गाड़ी से लाइट ऑन ऑफ के सिग्नल के साथ बड़े जोर से हॉर्न की आवाज़ लगातारआना शुरू हो जाती है ओर ये आवाज़ तब तक नही रुकती जब तक आप इन दोनों बटन को वापिस न दबाए या कार की बैटरी  खत्म  न हो जाये ।

कब आएगा काम 

जब कोई लड़की या बुजुर्ग घर मे अकेला हो ओर कोई चोर या अजनबी घुस जाए ओर सहायता मांगने का वक्त न हो तो दोनो बटनों को एक साथ दबा दे ,पहले तो चोर एक दम शुरू हुई हॉर्न की तेज आवाज से  दुम दबा कर भागेगा ,अगर नही भागेगा तो कोई न कोई इसके हॉर्न से दुखी हो कर जरूर अपने घर से बाहर निकलेंगे ओर पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ये हॉर्न क्यों बज रहा है जिससे किसी को हेल्प मिल जाएगी ।

कहाँ कहाँ काम आता है ये फीचर

 जब कोई बुजुर्ग बीमार हो और चल न सके उसको भी इमरजेंसी के लिए इसका प्रयोग बता कर एक चाबी दे देनी चाहिए ताकि कोई समय पर उसकी हेल्प कर सके  ,इसके इलावा जब आप अनजानी जगह में भारी भीड़ के बीच आपनी गाड़ी पार्क करके भूल गए तो इसे दबा दे आपको लाइट के साथ आवाज सुनाई दे देगी । ओर गाड़ी ढूंढने में आसानी हो जाएगी ।

 

सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

जानिए चैनल में यूज होने वाली शब्दवाली ,sponsered by, presented by ओर powered by का मतलब ।



जानिए चैनल में यूज होने वाली शब्दवाली ,sponsered by, presented by  ओर powered by का मतलब  । 


तीन शब्दवाली आपने टी. वी . चैनल पर देखी होगी ,पहली  

sponsored by

 ये तब लिखा जाता है जब किसी प्रोग्राम को बनाने में हुए कुल खर्च का 10% वो कम्पनी देने को तैयार होती है मान लीजिए कपिल शर्मा ने अपना एक एपिसोड 10 करोड़ में बनाया तो जो कम्पनी 1 करोड़ देगी वो कार्यक्रम में sponsored by लिख सकती है दूसरी
  Presented by
यदि कोई कम्पनी  किसी प्रोग्राम का 50 %  वहन  करने को तैयार है तो लिखा जाएगा presented by .

तीसरी  

powered By

 इसमें कोई कंपनी प्रोग्राम में  हिस्सेदारी नही लेती  बल्कि अपने प्रोडक्ट का प्रचार  करने के लिए  कुछ पैसा देती है ये पैसे sponsored से ज्यादा  भी हो सकते है खास बात ये होती है कि powered by लिखने के लिए वह कम्पनी अपने प्रोडक्ट का उस प्रोग्राम में यूज भी कर रही होती  है जैसे कपिल शर्मा शो powered by ओप्पो मोबाइल ,तो ओप्पो मोबाइल से कंपनी last में सेल्फी लेते दिखाती है ओर कार्यक्रम में लिखा आता है  this programme is powered by .Oppo...... इसके लिए  चैनल उनसे प्रति सेकंड  या lum sum के हिसाब से  पैसे लेता है । इसे ही powered by कहा जाता है ।


शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

क्या स्टारलिंक बन जायेगा दुनिया का सबसे बड़ा इन्टरनेट प्रोवाइडर ?



क्या स्टारलिंक बन जायेगा दुनिया का सबसे बड़ा इन्टरनेट प्रोवाइडर  ?

जिओ नही रह पायेगा 2025 तक सबसे सस्ता इंटरनेट प्रोवाइडर ।

   तकनीकी दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है  आज जो तकनीक हमे बहुत एडवांस दिखाई देती है कुछ दिन के बाद वो कचरे से ज्यादा नही समझी जाती ,ऑडियो ओर वीडियो टेप से शुरू हुई तकनीक ,पहले फ्लॉपी,फिर ऑडियो CD ,फिर MP3 -MP4 से होते हुए पेन ड्राइव,SD कार्ड से होते हुए गूगल स्टोरेज तक आ पहुंची ।ओर अब लगातार नए विकल्प खोजे जा रहे है । यही तकनीक अब इंटरनेट प्रोवाइडर के रूप में हर रोज बदल रही है पहले 2G, फिर 3G,,4G,4G LTE, ओए अब 5G की जंग, कई कंपनी इसमें आई ओर सब कुछ लूटा के चली गई जिसमें अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी भी थी जो डूब गईं । मार काट के इस बाजार में जो वक्त के साथ तेज़ी से बदल गया वो टिक गया जो नही बो गायब हो गया ।

  भारत मे जिओ का आगाज़

 जिओ भी इसी उम्मीद के साथ भारत  में इंटरनेट प्रोवाइड करने वालो का सरताज बन बैठा । ओर बाजार में वो  एकाधिकार की तरफ बढ़ रहा है ,क्योंकि बाजार इसी सिद्धांत पर चलता है जहाँ बड़ी मछली छोटी मछली  को निगल जाती है पर   ठहरिए मामले में नया मोड़ आने वाला है ।

   अमरीकी उद्योगपति एलेन मास्क ने ऐलान किया है कि वो 2025 तक पूरे विश्व मे 100 mb की स्पीड से सबसे सस्ता ओर हर जगह उपलब्ध रहने वाला इंटरनेट उपलब्ध कराएंगे ,इसके लिए वो 12000 सेटेलाइट पृथ्वी के 500 किलोमीटर की कक्ष में स्थापित करेंगे ।जहां से पृथ्वी के हर कोने में नेट चलेगा चाहे फिर वो जंगल हो या समुद्र  या रेगिस्तान या बीहड़ ,इसके लिए उनकी कंपनी स्टारलिंक ने तेज़ी से काम शुरू कर दिया  है 

इस को प्राप्त करने के लिए आपको न तो सिम चाहिए न ही।ब्रॉडबैंड की मदद चाहिए बस इसको चलाने के लिए डिश से कई गुना छोटे ऐंटीने की जरूरत पड़ेगी ।

क्योंकि अन्तरिक्ष में किसी का भी अधिकार नही इसलिए कोई भी देश उसके इस कार्य मे तब तक बाधा नही डाल सकता जब तक उससे मानव को कोई नुकसान न हो ,शुरू में एलन के काम  मे भी कुछ लोगो ने बाधा डाली जब कुछ खगोलशास्त्री ने ऐतराज जताया कि उसकी सेटेलाइट सूरज की प्रकाश को परिवर्तित कर रही है जिससे अन्तरिक्ष में देखने मे प्रॉब्लम आ रही है मास्क ने तुरंत एन्टी रेफ़्लेक्टिंग कोटिंग करना शुरू कर दिया ।और सफल रहे ।

अभी लेटेंसी रेट 500 मिलिसेकंड है जो मास्क 25 ओर फिर 10 लाना चाहते है ।लेटेंसी वो रेट होती है जो सेटेलाइट से पृथ्वी तक के सिग्नल को पहुचने में समय लगता है      

  क्या होगी कीमत

मास्क  नई तकनीक की कीमत 100 या 200 डॉलर तक one time रख सकता है  ,बाकी  महीने के चार्ज देकर आप इसे चालू रख पाएंगे ।स्पीड भी 100mb से लेकर 1 GB तक होगी । 

पर वहीं पर चीन ओर रूस क्या नई तकनीक इसके मुकाबले खोजेंगे ये देखना पड़ेगा ।क्योंकि वर्ल्ड में दोनो देश अमरीका की बादशाहत सहन नही कर पाएगए ।

अब आप खुद समझ सकते है अम्बानी कहाँ टिक पायेगे  एलन मास्क के सामने ।






दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है ।

दिमाग को कॉपी करने वाली तकनीक बस आने वाली है  स्पीच सिंथेसाइजर जैसी तकनीक से एक कदम आगे की सोच रहे है एलन मस्क  SpaceX और Tesla जैसी कंपनियो...